Type Here to Get Search Results !

विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन

रायसेन के बिल्हारा ग्राम में स्वास्थ एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर, सांची विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए 100 से अधिक पौधे


सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए रायसेन ज़िले के बिल्हारा ग्राम में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर  का आयोजन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पौधे रोपे गए। बिल्हारा गांव में विश्वविद्यालय के चिकित्सा दल द्वारा ग्राम वासियों को कोरोना से बचाव के तरीके- मास्क पहनने का तरीका, हाथ धोने का तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी गई। गांव के लोगों को चिकित्सा दल द्वारा भीड़-भाड़ से बचने और आवश्यक होने पर ही बाजार जाने की सलाह दी गई। 
मध्य प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया माननीया श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में चिकित्सा एवं स्वच्छता जागरुकता संबंधी शिविर तथा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कराए जाने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में सांची विश्वविद्यालय चिकित्सा दल द्वारा बिल्हारा गांव में विशेषकर गर्भवती महिलाओं को कोरोना काल के दौरान बचाव के तरीके बताए गए। शिविर में पहुंचे सभी लोगों को दवा एवं फल भी वितरित किए गए। डॉ. रितु श्रीवास्तव एवं डॉ. अंजलि दुबे ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की प्राथमिक जांच जैसे तापमान, बीपी इत्यादि की भी जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया।
गांव के लोगों को कुपोषण से बचने के लिए स्वस्थ भोजन, कोरोना के दौरान बाज़ार में मिलने वाले भोजन के बजाए घर के ताज़ा एवं पोषण युक्त भोजन को प्राथमिकता देने को कहा गया। गर्भवती महिलाओं को कैलशियम और आयरन की गोलियां खाने की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम बिल्हारा की स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ए.एन.एम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी विश्वविद्यालय के चिकित्सा दल का साथ दिया। विश्वविद्यालय परिसर में उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने बेहद उत्साह के साथ छायादार, फूल वाले एवं औषधीय महत्व के पौधे रोंपे। विश्वविद्यालय उद्यानिकी शाखा के सहायक निदेशक डॉ. कृपाल सिंह वर्मा ने सभी लोगों को पेड़ों को लगाए जाने हेतु प्रेरित किया और प्रकृति में पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। चिकित्सा शिविर एवं पौधारोपण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.