एसटीएसएफ ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एस.टी.एस.एफ) भोपाल जबलपुर और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर के संयुक्त दल ने गुरूवार को जबलपुर में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वन्य-प्राणी तेन्दुए की एक नग खाल और वन्यप्राणी चीतल की खाल अवैध रूप से होना पाया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्रणी) ने बताया कि यह आरोपी फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर खालों को बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार किये गए आरोपी जितेन्द्र तिवारी निवासी बृजपुर (पन्ना), ओमप्रकाश सेन निवासी सुनहारा (पन्ना) एवं उमेश पटेल छतरपुर के रहने वाला है। प्रथम दृष्टया इसमें एक संगठित गिरोह में शामिल होने के प्रमाण मिले है, जिसकी विवेचना की जा रही है।