शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पचास विद्यार्थियों को आज प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लेपटॉप क्रय करने हेतु 25-25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि वन क्लिक के माध्यम से बैंक खातो मेंं जमा हुई है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन व विद्यार्थियों से संवाद का सीधा प्रसारण देखने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई ने छात्र-छात्राओ को लेपटॉप वितरण योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए है। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्यो श्रीमती चारू सक्सेना ने आयोजन के उद्वेश्यों पर प्रकाश डालते हुए आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा सिंह ने किया। कार्यक्रम में श्री लालाराम अहिरवार के अलावा अन्य अतिथिगण तथा संस्था के शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद थे।
उत्कृष्ट विद्यालय के पचास विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय की राशि मिली -
Friday, September 25, 2020
0
Tags