उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 23 एवं 24 सितम्बर को दो दिवसीय ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह 22 सितम्बर की शाम भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। दौरे के पहले दिन 23 सितम्बर को ग्वालियर में स्वेच्छानुदान आर्थिक सहायता चेक वितरण और संबल योजना में अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दूसरे दिन 24 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा डबरा क्षेत्र के नागरिकों को विकास कार्यों के सौगात देने के कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।