Type Here to Get Search Results !

थाना रातीबड पुलिस द्वारा शातिर आदतन अपराधी शाहरुख को लाखों रुपये की अवैध देशी शराब व कार सहित धर दबोचा-


अति0 पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन भोपाल, श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा गुण्डे बदमाशों अवैध रुप से शराब की तस्करी एवं परिवहन करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये है, जिसके पालन में श्रीमान् पु0अ0 दक्षिण भोपाल श्री साईं कृष्णा थोटा अ0पु0अ0 जोन-1 भोपाल श्री रजत सकलेचा न0पु0अ0 टी0टी0नगर भोपाल श्री उमेश तिवारी द्वारा थाना प्रभारी ,थाना रातीबड सुधेश तिवारी को उक्त बदमाशों की धरपकड एवं कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया ।



उक्त आदेश के पालन में थाना रातीबड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डिपो चौराहा तरफ से एक सिल्वर कलर की सेंट्रो कार जिसका नंबर एमपी 04 सीए 4477 है उसमें शराब लेकर कोई व्यक्ति आ रहा है, कि सूचना दस्दीक हेतु रातीबड पुसिस द्वारा सूरजनगर तिराहा पर उक्त कार को वाच किया गया जो भदभदा तरफ से एक कार आ रही थी, जिसको पकडा गया एवं पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख पिता अलीम खॉं उम्र 22 साल पता-म0नं0 59 सूचना प्रकाशन के पीछे रोशनपुरा, जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया जिसको हमराह स्टाफ व साक्षियों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी देशी शराब के परिवहन के संबंध में दस्तावेज नही होने पर मौके पर उक्त 20 पेटी देशी शराब कुल 180 लीटर कीमती 1लाख व कार सेंट्रो क्रमांक-एमपी 04 सीए 4477 कुल कीमती 3.5 लाख रुपये का जप्त किया गया एवं आरेपी को गिरफतार किया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ में मेमोरेण्डम में बताया कि उक्त शराब सूरजनगर के कुख्यात शराब तस्कर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा द्वारा आर्डन पर लेकर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा को सूरजनगर में देने जाना बताया गया। आरेपी के विरुद्ध अप0क्र0-284/20 धारा-34-2 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी शाहरुख बहुत ही शातिर एवं आदतन अपराधी है, जो जिसके विरुद्ध भोपाल जिले में 1 दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास, मारपीट, अडीबाजी, अवैध छुरा, तलवार, शराब परिवहन करने आदि मामले दर्ज है। उक्त आरेपी शाहरुख आर्डर पर शराब सप्लाई का कार्य करता है। आरेपी शहर के शातिर अपराधी पप्पू चटका गैंग का सक्रिय सदस्य है।



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी,निरीक्षक, सुधेश तिवारी, सउनि कोमल राय, प्र0आर0 2570 सुनील दुबे, प्र0आर0800 देवेन्द्र, आर0 1009 शिवशंकर , आर0 208 आलोक तिवारी, आर0 1780 भगवान सिंह ,आर0 3287 सुनील कौशल , आर0 639 मुरारी शर्मा, आर0 2115 नरेन्द्र रेंगर व एफआरवी चार्ली में लगे स्टाफ की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.