आरोपी जुबेर मौलाना से 1.5kg गांजा एवं 75 हजार रुपये नगदी बरामद हुए है।
कार मे मादक पदार्थ गाँजा लेकर जाते धराया----
*50 से अधिक अपराध मे संलिप्त रहा जुबेर-एनएसए व जिला बदर भी हो चुका है*
*देर रात के-2 क्लब मे मना रहा था जन्मदिन की पार्टी*
*घटना का विवरण-* दिनांक 26-27/09/2020 की मध्य रात्री मे के-2 क्लब मे लाकडाउन उल्रलघन व अवैध शराब व हुक्का सेवन कराने पर क्लब संचालक एवं अन्य के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी जहाँ से फरार चार बदमाशो को वाल्मी परिसर कलियासोत डैम से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया एवं फरार बदमाश जुबैर मौलाना की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी ।
आज दिनांक 27/09/2020 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति टीटी नगर की ओर से एक ईयोन कार क्रमांक एमपी 04 सीए 9017 से मादक पदार्थ गाँजा लेकर बेचने कोलार की तरफ जाएगा । उक्त पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर उक्त कार क्रमांक एमपी 04 सीए 9017 को भोज मुक्त विश्वविधालय के पास रोककर पूछताछ की गई एवं कार की तलाशी ली गई जिसमे प्रथक प्रथक पालीथीन मे करबीन डेढ किलो मादक पदार्थ (गाँजा) मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपी जुवेर मौलाना को गिरफ्तार किया गया व थाना चूनाभट्टी पर अपराध क्रमांक 432/2020 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
बदमाश जुबैर मौलाना के विरूद्ध थाना ऐशबाग , थाना जहाँगीराबाद , थाना अशोका गार्डन , थाना शाहजहाँनाबाद , थाना एमपी नगर , थाना कमला नगर थान क्राईम ब्राँच एवं थाना लसूडिया इन्दौर मे हत्या का प्रयास , अडीबाजी , बल्वा,मारपीट, डकैती , रासुका , अवैध शराब परिवहन , एनएसए एवं अवैध हथियार रखने संबंधी चार दर्जन से भी अधिक अपराध दर्ज है ।
आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, उनि सौरभ कुशवाह ,सउनि रामसिंह मरावी , प्र0आऱ0 1370 वीरमणि पाण्डेय , आर 2124 दीपक तोमर ,आऱ0 2534 मानेन्द्र तिवारी ,आर 1627 करण सिंह आर 3095 प्रेमनारायण एवं आर 2428 राजेश सेन द्वारा कडी मेहनत व लगन से आरोपियो को गिरफ्तार कर उक्त कार्यवाही करने मे सराहनीय भूमिका रही ।