प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनुज कुमार रोहतगी द्वारा आदेश अनुसार तहसील राघौगढ़ क्षेत्रांतर्गत साड़ा कालोनी, तहसील आरोन क्षेत्रांतर्गत अयोध्या बस्ती खरंजा गली, नगर पालिका गुना क्षेत्रांतर्गत श्रीराम कालोनी एवं राधा कालोनी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर संक्रमण के विस्तार को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया था। उक्त कंटेनमेंट जोन में 01 सितंबर 2020 तक कोई अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन भोपाल के परिपत्र के परिप्रेक्ष्य में अंतिम कोविड-19 पुष्ट के चिकित्सालय/होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज के 14 दिवस उपरांत कंटेनमेंट जोन के डिनोटिफिकेशन की अधिसूचना जारी की जाएगी।
इसे देखते हुए उन्होंने उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति नही होने से जिला कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी आदेश को प्रभाव शून्य किया गया है।