लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्र 77 लाख कृषक परिवारों को चार हजार रूपए सम्मान निधि प्रति वर्ष दो समान किश्तों में मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की गई। फिर उनके खातों में गत वर्षों की फसल बीमा की राशि डाली गई। क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने से बचे हुए प्रदेश के 67 हजार किसानों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।