किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले में सुगम यातायात के लिए सड़क निर्माण संबंधी एजेसिंयों को क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मतीकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने खंडवा-हरदा मार्ग का मरम्मतीकरण अपनी मौजूदगी में आज ही प्रारंभ कराया। श्री पटेल ने कहा कि सड़कों का क्षतिग्रस्त होना न केवल सुचारू और सुगम यातायात को बाधित करता है बल्कि दुर्घटनाओं को भी जन्म देता है।
श्री पटेल ने हिदायत दी कि मरम्मत की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के खतरनाक स्पॉट चिन्हित करें और प्राथमिकता से उनका मरम्मतीकरण कार्य किया जाना सुनिश्चित करें