Type Here to Get Search Results !

स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर विश्वविद्यालय परीक्षा 2019-20 को सुचारू रूप से संपन्न कराने दिशानिर्देश जारी

अग्रणी महाविद्यालय शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.कामिनी जैन ने बताया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिले में ओपन बुक परीक्षा 2019-20 संपन्न कराने का दायित्व अग्रणी महाविद्यालय शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय को सौंपा गया है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय तथा हायर सेकेण्ड्री हाई स्कूल को मिलाकर कुल 154 संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं जिससे विद्यार्थियों को उनके घर के नजदीक के विद्यालय अथवा महाविद्यालय में उत्तर पुस्तक अथवा असाइनमेंट जमा कर सके। स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी 15 एवं 16 सितम्बर 2020 को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेंगे तथा स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष स्वाध्यायी तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर स्वाध्यायी विद्यार्थी अपने असाइनमेंट जमा कर सकेंगे। संग्रहण केन्द्र की सूची बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पोर्टल पर देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि अग्रणी महाविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण के लिए 10 रूट निर्धारित किये है तथा इन रूट अंतर्गत 40 जोन प्रभारी नियुक्त किये गये है जों सभी संग्रहण केन्द्रो पर 15 एवं 16 सितम्बर को सहयोग करेंगे। प्रत्येक संग्रहण केन्द्र पर 4 शिक्षको की ड¬ूटी लगाई गई है। संग्रहण केन्द्र पर विद्यार्थियों को पावती दी जावेगी। उन्होंने बताया कि ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र 10 सितम्बर को अपलोड किये जायेंगे तथा स्वाध्यायी विद्यार्थी के लिए असाइनमेंट के प्रश्न पत्र उस महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे जहां वह अध्ययनरत है। विद्यार्थियो को सूचना प्रदान करने हेतु तथा उत्तर पुस्तिका के संग्रहण में सहयोग हेतु जिले के 4 महाविद्यालयो को सह केन्द्र बनाया गया है जिसमें शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद, महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी, कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा एवं पीजी महाविद्यालय पिपरिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन कक्षाओं में स्वाध्यायी विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करना है वे अपने महाविद्यालय से संपर्क बनाये रखे जिससे उन्हें असाइनमेंट के प्रश्न पत्र प्राप्त हो सके तथा ओपन बुक परीक्षा देने वाली विद्यार्थी भी  विभिन्न डिजीटल माध्यमों द्वारा महाविद्यालय से संपर्क बनाए रखे। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए अग्रणी महाविद्यालय के शिक्षके अजय तिवारी मो.नं. 9893502640, शेलेन्द्र तिवारी 9329801469, हेमंत चौधरी 9827518973 एवं अखिलेश यादव 9993303991 से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में अध्ययनरत छात्राओं के लिए शिक्षक अभिभावक योजनाओं के अंतर्गत कक्षाबार व्हाट्स एप समूह बनाये गये है जिस पर प्रश्न पत्रों की पीडीएफ फाइल भेजने का प्रयास किया जावेगा। यदि छात्राओं को प्रश्न पत्र डिजीटल माध्यम से उपलब्ध नही हो पाये तो वे महाविद्यालय से संपर्क करे उन्हें आपात स्थिति में हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जावेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.