मध्य प्रदेश शासन उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने खुजनेर पहुँच कर हाल ही में शहीद हुए स्वर्गीय श्री मनीष विश्वकर्मा के परिजनों को राज्य शासन की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि का चेक भेंट किया। मंत्री श्री कुशवाह द्वारा शहीद श्री मनीष विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । उसके पश्चात उन्होंने शहीद की पत्नी श्रीमती आरती विश्वकर्मा, शहीद के पिता श्री सिद्धनाथ विश्वकर्मा, माता श्रीमती पुष्पा बाई को एक करोड़ रुपए की राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों का कुशलक्षेम जाना । उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी शहीद श्री मनीष विश्वकर्मा जम्मू के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। |
शहीद श्री मनीष विश्वकर्मा के परिजनों को मंत्री श्री कुशवाह ने भेंट की एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि
Wednesday, September 16, 2020
0
Tags