Type Here to Get Search Results !

शहर की सडक सफाई कार्य में 23 रोड स्वीपिंग मशीने

पहले 13 मशीनें थी अब और 10 रोड स्वीपिंग मशीने आई


नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में नंबर वन स्वच्छ सिटी घोषित होने के पश्चात पांचवी बार नंबर वन आने हेतु कम कस ली है।  इसी तारतम्य में निगम द्वारा अत्याधुनिक 23 रोड स्वीपिंग मशीनो द्वज्ञरा नगर की सफाई की जा रही है, इस सफाई अभियान में प्रतिदिन लगभग 700 कि.मी. प्रतिदिन मशीनो को चलाकर सडको को साफ किया जाना सुनिश्चित किया गया है। अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा विजय नगर चैराहे पर 10 नवीन रोड स्वीपिंग मशीनो का शुभारंभ किया गया। 
      अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि इन अत्याधुनिक मशीनो की विशेषता है कि यह महीन धूल के कणो से लेकर मोटी रेती जैसे कण, सूखा कीचड, प्लास्टिक कचरा इत्यादी जो भी रोड पर बिखरा हो उसे आसानी से मेकेनिकल विधि द्वारा उठा लेती है।  इन्ही मशीनो में वाटर स्प्रिींकल भी लगे होते है, जिससे सफाई के वक्त सडक धुलकर साफ भी हो जाती है।  पिछले वर्षो में हमने देखा है कि अन्य शहरो की सडको की तुलना में बेहद साफ सुथरी व धूलमुक्त है।  इसके पीछै इन्ही मशीनो द्वारा लगातार की जा रही सफाई है।
      अब तक निगम द्वारा प्रतिदिन 380 कि.मी. अनुमानित प्रतिदिन रोडो की सफाई इन मशीनो द्वारा की जाती रही है।  जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर को क्लीनेस्ट रोड का अवार्ड भी मिल चुका है।  चूंकि शहर तेजी से चारो दिशाओ में फैल रहा है और सडको की लंबाई भी पहले की तुलना में बढ चुकी है। इसलिये निगम द्वारा इसे चुनौती का सामना करने के लिये वर्तमन में कार्यरत 13 रोड स्वीपिंग मशीनो के स्थान पर 23 रोड स्वीपिंग मशीने संचालित करने का निर्णय लिया गया है।  इन मशीनो द्वारा निगम शहर की सडको को धूलमुक्त व साफ-सुथरी रखने हेतु प्रयोग करेगा। इसके अतिरिक्त 10 हाईप्रेशर जेट मशीनो द्वारा भी फुटपाथ, डिवाईडर, चैराहो इत्यादी की सफाई किया जाना सुनिश्चित किया गया है, इस कार्य हेतु विशेष तौर पर रात्रि कालीन सफाई अभियान जारी रखा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.