आज 1485 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया-----
शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। भोपाल जिले में 981 लोगो की मलेरिया जांच के लिए रक्त पट्टिका बनाकर जांच के लिए भेजा गया । भोपाल शहर में 747 और बैरसिया में 131 से अधिक लोगो की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 38 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 1485 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया की जांच की गई जिनमें 11 हजार घरों, कंटेनरों तथा 12 हजार 754 बर्तनों में पाये गये लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया गया है।