Type Here to Get Search Results !

शहर के विभिन्न क्षेत्रों के घरों में डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच की गई

आज 1573 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया----


शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। 


   शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 38 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 1573 घरों का सर्वे कर डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।

   जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया की जांच की गई जिनमें 10 हजार 495 घरों, 156 कंटेनरों तथा 12 हजार 330 बर्तनों में पाये गये लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.