कलेक्टर श्री लवानिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश लवानिया ने समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों और सीरो सर्वे में नियुक्त नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सीरो सर्वे अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य दल द्वारा सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान समय पर उपस्थित नहीं होने वाले और कार्य को गंभीरता से नहीं लेने की दशा में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और नोडल अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी विभाग के जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सीरो सर्वे से सम्बद्ध किए गए अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सर्वे के दौरान समय पर उपस्थित नहीं होना और कार्य को गंभीरता से नहीं लेने की दशा में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और नोडल अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने कहा है कि यह सीरो सर्वे कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई का यह अहम पड़ाव होगा। यदि 50 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोरोना संक्रमण को हराने में हम एक पायदान और आगे बढ़ जायेंगे और कम्युनिटी स्प्रेड पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।