समय-सीमा बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समय सीमा के बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि एल-1 स्तर पर कोई शिकायत बिना अटेंड हुए एल-2 स्तर पर पहुंचती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सभी अनुविभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने शासन स्तर, विभिन्न आयोगों के स्तर से प्राप्त पत्रों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि राशन कार्ड में सदस्यों के आधार नंबर की फीडिंग शत-प्रतिशत की जानी है। इस कार्य को मिशन मोड में जाकर आगामी 7 अक्टूबर तक पूर्ण करें। उन्होंने जिले में आधार केन्द्र की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि आधार केन्द्र पूरी झमता से कार्य करें । जिससे आधार फीडिंग का कार्य जल्दी हो सके। कलेक्टर ने सभी एसमडीएम से कहा कि जिले में मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि, तहसीलदार नायब तहसीलदार के माध्यम से फील्ड में योजना की मॉनिटरिंग कराई जाए। इस योजना में पूरी संजीदगी से कार्य हो।
बैठक में लोकसेवा प्रबंधक से कलेक्टर ने नागरिकों को समय सीमा में सेवाएं प्रदान करने के संबंध में जानकारी ली।