मंत्री श्री सखलेचा द्वारा नीमच में पोषण महोत्सव का शुभारम्भ
मध्यप्रदेश सरकार ने सभी बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की है।आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।कोई भी बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर न रहे इसके लिए अब बच्चों को दूध का वितरण प्रारम्भ किया गया है।सभी बच्चे स्वस्थ हो,शिक्षित हो,आंगनवाडी केन्द्रों में अच्छी शिक्षा भी मिले। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उदयम तथा विज्ञान और प्रोदयोगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच के आंगनवाडी केन्द्र क्रं.22 और जावद के अठाना में पोषण उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कही। इस मौके पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने आंगनवाडी केन्द्र के चार बच्चों को दूध के पैकेट वितरित किए और लाडली लक्ष्मी योजना के तहत चार बालिकाओं को लाभ राशि के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने अठाना में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के चेक भी वितरित किये।
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई जिला स्तरीय पोषण कार्ययोजना पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बेटियो के स्वास्थ्य के साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने की बात भी कही।