15 दिन में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट दें- श्री कियावत
संभाग के सभी जिलों में चल रहे पीआईयू निर्माण कार्यों का आगामी 15 दिनों में अधिकारियों की टीम ड्राइंग-डिजाइन, स्वीकृत राशि प्रपत्र और समय अवधि की जानकारी के साथ भौतिक सत्यापन करेगी। प्राप्त होने वाली रिपोर्ट के बाद दोषी अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। संभाग आयुक्त् श्री कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक मे सभी जिलों के पीआईयू इंजीनियर और संबंधित् कार्यालयों के जिला और सभाग स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री कियावत ने कहा कि पीआईयू सहित सभी निर्माण कार्य के हर स्तर पर जिस कार्यालय का कार्य है वह, निर्माण एजेंसी और ठेकेदार सभी हर चरण की स्थिति से एक दूसरे को अवगत कराएंगे। कार्य प्रारंभ होने से लेकर बिल्डिंग निर्माण के हर स्तर पर निरीक्षण किया जायेगा। कार्य हैंड ओवर अब निर्माण स्थल पर ही नक्शा, डिजाइन, डाइंग और स्पेसीफिकेशन के साथ होगा जिससे यदि कोई कमी होती है तो उसे दुरूस्त किया जा सके। इस व्यवस्था से यह लाभ होगा कि बाद में होने वाली कमीं संबंधी शिकायतों के निराकरण के बाद ही बिल्डिंग हेंड ओवर होगी।
संभागायुक्त ने कहा है कि संभाग में चल रहे सभी कार्यों की अद्यतन जानकारी संकलित की जाए और समय पर काम पूरा नहीं करने वाली एजेंसी को स्थायी रूप से ब्लेक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि क्वालिटी और टाइम लिमिट से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीवज ट्रांसफार्मर जैसी व्यवस्थाओं को विशेष रूप से देखा जाए। कईं बार निर्माण एजेंसी एक ही ट्रांसफार्मर और चेंबर के लिए एक साथ बनने वाली संस्थाओं से अलग-अलग भुगतान प्राप्त करती है, जबकि सभी की स्वीकृति पृथक होती है।
श्री कियावत ने कहा कि निर्माण कार्य स्थल पर एजेंसी के नाम- संपर्क व्यक्ति और उनका दूरभाष क्रमांक तो प्रदर्शित हो ही, मेंटीनेंस संबंधी अवधि का उल्लेख भी हो।