चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को भेल व्यापारी महासंघ की समस्याओं से बीएचईएल प्रबंधन को अवगत करा कर निराकरण करने को कहा। महासंघ द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री श्री विश्वास सारंग को अवगत कराया गया। इस संबंध में श्री सारंग ने बीएचईएल प्रबंधन के साथ बैठक कर महासंघ की हरसंभव मदद करने को कहा।
मंत्री श्री सारंग ने बीएचईएल टाउनशिप में खराब सड़क को दुरुस्त करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले बीएचईएल की सड़क भोपाल की पहचान थी, इसे कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भेल प्रबंधन और महासंघ सतत संवाद बनाये रखे। हर छोटी-बड़ी समस्या का हल संवाद के जरिये किया जा सकता है। बैठक में बीएचईएल के ई.डी. श्री सी. अनंदा सहित अन्य अधिकारी और महासंघ के संरक्षक श्री बसंत गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।