कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने जिले में संचालित समस्त फीवर क्लिनिकों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों को दिये हैं।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि फीवर क्लिनिकों पर पहुंचने वाले मरीजों की डाटा फीडिंग कराई जाए। उनकी जाँच, स्क्रीनिंग और जरूरत पड़ने पर सेंपलिंग भी कराई जाए ताकि संक्रमित व्यक्ति की शीघ्र पहचान हो सके और उन्हें तत्काल स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।
कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देश दिए हैं कि वे फीवर क्लिनिकों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों की ड्यूटी का सत्यापन करें। समय पर उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
समस्त फीवर क्लिनिकों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं- भोपाल कलेक्टर श्री लवानिया
Thursday, September 10, 2020
0
Tags