आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री सिंह "सबको साख-सबका विकास'' कार्यक्रम में हुईं शामिल-----
आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को आत्म-निर्भर बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किये हैं। किसानों को सशक्त बनाने के लिये उन्हें सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह आज विदिशा में 'सबको साख-सबका विकास'' के जिला-स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि किसानों को परम्परागत खेती के साथ-साथ व्यावसायिक खेती, विशेष रूप से उद्यानिकी फसलों को लेने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को कृषि ऋण के अलावा पशुपालन व मत्स्य-पालन के लिये किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
विदिशा जिले में 7 हजार 31 किसानों को 63 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि साख के रूप में मंजूर की गई है। इसके साथ ही किसानों को करीब 36 करोड़ रुपये फसल ऋण के रूप में वितरित किये गये। कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी समितियों के 1033 पशुपालकों को करीब 2 करोड़ रुपये के किसान क्रेडिट-कार्ड वितरित किये गये।