किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित----
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार समाज के अन्तिम छोर के गरीब व्यक्ति के उत्थान करने के संकल्प को लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि जब तक गरीबो, सर्वहारा वर्गो का उत्थान नहीं हो जाता तब तक सरकार चैन से नहीं बैठेगी।
मंत्री श्री सखलेचा मंगलवार को टाउनहाल मुरैना में गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने मौके पर 10 किसानों को 4 लाख 65 हजार रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया। मुरैना जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पात्र 931 किसानों को 2 करोड़ 16 लाख रूपये की लिमिट स्वीकृत की गई है।
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि वास्तव में अब लोंगो को गरीब कल्याण सप्ताह का अर्थ मालूम हो गया है कि उनका कल्याण और उनका जीवन आनंदमय कैसे किया जाये। आज प्रदेश के 63 हजार कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये है। प्रदेश के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिये सहकारी समितियों के खातों में 800 करोड़ रूपये डाले गये है। इनमें से मुरैना जिले की 10 प्रतिशत समितियां है, जिनके खातों में पैसा डाला गया है। यह मुरैना जिले के किसानों के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से प्रदेश का किसान लाभान्वित हो, इसका बेहतर प्रबंधन हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है।
लघु एवं मध्यम उद्योंगो पर चर्चा करते हुये मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि यहां लॉजिस्टिक की परिस्थितियां बहुत रही है। लोंगो को सीधे दिल्ली से जुड़े होने की सुविधा से यहां लोंगो को छोटे-मोटे उद्योगों को स्थापित करने की चिंता करना चाहिये। हम इसके लिये इच्छुक लोंगो को ट्रेड कर रहे है। विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन हो रहा है। उद्योग विभाग प्रोजेक्ट भी बनाकर दे रहा है ताकि उद्योग लगाने वालों का खर्च न हो सके।
सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम का भोपाल से मुख्यमंत्री जी का लाइव कार्यक्रम टेलीकास्ट टाउनहॉल में लगाई गई एलईडी पर किया गया, जिसे उपस्थित किसानों नेउत्सुकता के साथ देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुरैना जिले के ग्राम धूरकूड़ा के किसान हरीशचन्द्र से सीधा संवाद कर लाइव चर्चा की।