महिला-बाल विकास विभाग द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 10 सितम्बर को 'सही समय पर ऊपरी आहार की शुरूआत और भ्रांतियाँ' विषय पर दोपहर 12 बजे से वेबिनार आयोजित किया गया है। इसमें न्यूट्रीशियन विशेषज्ञ डॉ. अमिता सिंह प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देंगी। इस वेबिनार में जनसामान्य भी यूट्यूब चैनल की लिंक http://www.youtube.com/watch?V=S8UOvwq36WE, फेसबुक पेज लिंक- http://www.facebook.com/MPWCD/videos/1773345702814451 अथवा ट्विटर पर http://www.twitter.com/MP_WCD के माध्यम से जुड़ सकते है।
"सही समय पर ऊपरी आहार की शुरूआत और भ्रांतियाँ" पर वेबिनार आज
Thursday, September 10, 2020
0
Tags