स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए-----
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रदेश के विकास के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों की चिंता की है। वे हमेशा लोगों की समस्याओं, कठिनाई को दूर करने के साथ ही लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये दिन रात काम कर रहे हैं। उन्हें बेटियों, बहनों, माताओं, बुर्जुगों, दिव्यागों, मजदूरों, किसानों सभी की चिन्ता रहती है। प्रदेश में गरीब की थाली, कभी न रहे खाली की अवधारणा के साथ 16 सितम्बर से रायसेन जिले के 76 हजार और प्रदेश के 37 लाख गरीबों को एक रूपए किलो राशन उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन में प्रभावित पथ विक्रेता अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर सकें, इसके लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत उन्हें बिना ब्याज के 10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने रायसेन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरित कर संबोधित किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर काम कर रहे हैं। क्षेत्र के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 15 सितम्बर को सांची विधानसभा क्षेत्र में 292 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि 51 करोड़ रूपए से अधिक लागत से रायसेन नगर में मुख्य मार्ग को टू-लेन से फोर लेन बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 43.40 करोड़ रूपए की लागत से रायसेन से चिकलोद मार्ग तथा 55.60 करोड़ रूपए की लागत से गढ़ी से अहमदपुर मार्ग बनाया जाएगा। इसी प्रकार खण्डेरा से सांचेत संग्रामपुर-खनपुरा रोड, सेमरा से केमखेड़ी-कालीटोर रोड और सांचेत से हकीमखेड़ी पड़रिया रोड बनेगा।