6 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन---
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सुनियोजित ढंग से विकास कार्यों को गति दी गई है। उपनगर ग्वालियर के हर इलाके में विकास कार्यों की श्रृंखला मूर्तरूप ले रही है। श्री तोमर लगभग 6 करोड के विकास कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा सागर ताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर के वार्ड-5 के अंतर्गत दामोदर बाग कॉलोनी की गलियों में 77 लाख 86 हजार की लागत से सीसी सडक बनाई जा रही है। मोतीझील के शिवनंदी नगर, दरगाह वाली गली व श्रीवास मोहल्ला में 47 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, वार्ड-3 विनय नगर सेक्टर-3 में 35 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा पीडब्लयूडी द्वारा निर्मित सागरताल बाबड़ी से रेलवे क्रॉसिंग वाया आनंद नगर की रोड को 435.63 लाख की लागत से बनाया जायेगा। श्री तोमर ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र में विकास तो होगा ही साथ ही रहवासियों को सीवर न होने के कारण होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पिछडी बस्तियों में विद्युतीकरण का कार्य चालू हो गया है। पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बांटी जा रही है। जो भी पात्र हितग्राही रह जायेगा उनको केंप लगाकर राशन पर्ची दी जायेगी। हर गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले यही सरकार की मंशा है।