Type Here to Get Search Results !

रायसेन नगर के मुख्य मार्ग के फोरलेन बनने से ट्रेफिक जाम से मिलेगी निजात (खुशियों की दास्तां)

रायसेन नगर के मुख्य मार्ग को 50 करोड़ रूपए की लागत से फोरलेन बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। रायसेन नगर के मुख्य मार्ग के फोरलेन बनने से नागरिकों को वर्षो पुरानी जाम लगने की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। रायसेन नगर में गोपालपुर से सागर तिराहे होते हुए टोल टैक्स तक 6.5 किलोमीटर लम्बे मुख्य मार्ग का 50 करोड़ रूपए की लागत से चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे नगर में जाम लगने की समस्या हल होगी तथा दुर्घटनाएं भी कम होगी। नगर के रहवासी श्री मुकेश सिंह, श्री आलोक सहित अन्य लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने से बार-बार जाम लगता है और दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। लेकिन अब मुख्य मार्ग के फोरलेन के बन जाने से एक ओर जहां नगर की सुदंरता में ईजाफा होगा तो वहीं ट्रेफिक जाम सहित अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.