शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमवायसीओवी के सहयोग से शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से संबंधित ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शीर्षक ‘’सम्प्रेषण सामग्री का विकास’’ प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित विभिन्न थीम्स पर शिक्षा से संबंधित सम्प्रेषण सामग्री का विकास किया जाना है। प्रतियोगता से संबंधित थीम्स जिसमें शिशु देखभाल एंव सीखने का आधार, आधारभूत साक्षरता, शाला त्याीगी की दर कम करना, शाला मे पाठयक्रम एंव शिक्षा शास्त्र, समावेशित शिक्षा, संकुल के माध्यम से प्रशासन एंव संसाधान, प्रौढ शिक्षा आदि।
प्रतियोगिताएं शाला स्तर से संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होगी। जिसमें शाला स्तर पर 9 से 15 सितम्बर, विकासखण्ड स्तर पर 16 से 22 सितम्बर, जिला स्तर पर 23 से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर प्राप्त प्रस्तुंतियों में से श्रेष्ठ 5 प्रस्तुतियां राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को भेजी जाएगी। अत: सभी शिक्षकों से अपील है कि वे ऑनलाईन प्रतियोगिता अधिकाधिक सहभागिता करें।