स्कूल शिक्षा तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार 23 एवं 24 सितम्बर को शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री श्री परमार 23 सितम्बर को आगर-मालवा जिले में संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। इसके पश्चात वे नलखेड़ा जाऐंगे और बगुलामुखी माताजी के दर्शन उपरान्त शाजापुर जिले के शुजालपुर के लिए रवाना होंगे।
मंत्री श्री परमार 24 सितम्बर को प्रात: 11.00 बजे ग्राम मितेरा में ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही वे यहां गोशाला का भूमिपूजन भी करेंगे।