मरीजों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया------
कोरोना संक्रमण के दौरान भोपाल संभाग के राजगढ़ जिला चिकित्सालय में 150 बैड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। यहाँ भर्ती मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाओं और उचित परामर्श प्राप्त हो इसके लिये जिला-प्रशासन द्वारा निरंतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। भर्ती मरीजों ने भी प्रशासन की इन व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है। भर्ती मरीजों में कु. साहिबा, श्री रामचन्दर, श्री लखन गुर्जर और श्रीमती मालवीय ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि चिकित्सालय में भोजन, चाय-नाश्ता सहित रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थ समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साफ-सफाई की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। डॉक्टर भी उन्हें समय पर देखते हैं और दवाईयां भी उपलब्ध कराते हैं। राजगढ़ जिले में भर्ती मरीजों का विशेष ध्यान और चिकित्सकों द्वारा बेहतर चिकित्सा पद्धत्ति से कोरोना का इलाज किया जा रहा है। साथ ही पर्याप्त दूरी, साफ-सुथरे चादर बिछे हुए पलंग लगाए गए हैं। भर्ती मरीजों की सुविधाओं के लिए आरो (फिल्टर) का पानी, मनोरंजन के लिए बड़ी एलइडी टीवी की व्यवस्था की गई है । भर्ती मरीजों ने बताया कि चिकित्सालय में भोजन, चाय-नाश्ता सहित रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थ समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हैं। वार्ड में स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी, डॉक्टर और नर्सेस नियमित रूप से देखभाल के लिए तैनात हैं। इसके अतिरिक्त समय-समय पर जरूरी दवाइयां भी मरीजों को दी जा रही है। |