प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का सम्भाग के सभी जिलों में आयोजन किया गया। संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत भोपाल नगर में कमला नेहरु पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
श्री कियावत ने इस अवसर पर वेंडर्स से भी बात की। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि नगर के सभी इच्छुक स्ट्रीट वेंडर यानि रेहड़ी, हाथ ठेला, पटरी पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण छोटे व्यवसायियों के प्रभावित होने के दृष्टिगत उन्हें 10 हजार तक का लोन आसानी से उपलब्ध करवाया जा रहा है। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देश में पहले स्थान पर है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यक्रम में सम्मलित हुए श्री कियावत
Wednesday, September 09, 2020
0
Tags