अनूपपुर के 288 कृषकों के खातों में 16 लाख रूपये की राशि की अंतरित
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अनूपपुर जिले के 288 कृषकों को 16 लाख 43 हजार 205 रूपये की बीमा राशि सिंगल क्लिक के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से उनके खातों में अंतरित की। अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए शासन द्वारा किसानों को हर स्तर पर सहयोग एवं संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कृषि आय को बढ़ाने के लिए किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, उन्नत कृषि के तरीकों के प्रयोग के साथ साथ आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये सहयोग किया जा रहा है। उत्पादकता बढाने एवं कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन के बारे में शासकीय योजनाओं से किसानों को समय-समय पर अवगत कराया जा रहा है। किसानों को उन्नत बीज की उपलब्धता, उर्वरक खाद, खाद की सही मात्रा में उपयोग के लिए मृदा परीक्षण, कीट नाशक का उचित प्रयोग, कृषि की आधुनिकतम तरीकों से खेती, कृषि यंत्रों की खरीदी हेतु अनुदान, रियायती दरों में कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभार्थियों में अनूपपुर तहसील के अंतर्गत 112 कृषकों को 2 लाख 23 हजार 512 रूपये, तहसील कोतमा के 79 कृषकों को 2 लाख 11 हजार 76 रूपये, तहसील पुष्पराजगढ के अंतर्गत 97 किसानों को 12 लाख 8 हजार 617 रूपये की बीमा राशि खातों में अंतरित की गई।