तहसील और ब्लॉक स्तर पर पटवारियों को प्रशिक्षण दिया गया
भोपाल में आज ब्लॉक और तहसील स्तर पर कृषक सम्मान निधि खाते में राशि ट्रांसफर के लिए पटवारियों को ट्रेनिंग दी गई है। जिले के बैरसिया, हुजूर, फंदा और अन्य जगहों पर पटवारी और रेवेन्यू इंस्पेक्टर को सारा एप्प में कृषकों के आधार लिंक और अन्य डाटा वैरिफिकेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। हुजूर तहसील में अतिरिक्त कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, बैरसिया में एसडीएम एसआरआई श्री राजीव नन्दन और अन्य अधिकारियों द्वारा सारा एप्प में डाटा एंट्री के सम्बन्ध में बताया गया। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के 6 हजार रुपए की राशि भोपाल के 1 लाख 44 हजार किसानों को तीन किस्तो में मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा अनुसार मध्यप्रदेश में किसानों को अतिरिक्त रूप से 4 हजार की राशि भी खाते में उपलब्ध कराई जायेगी। जिसकी 25 सितम्बर को एक क्लिक से पहली किस्त 2 हजार रुपए की राशि खाते में ट्रांसफर की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी किसानों को राज्य की और से 4 हजार रूपए की राशि दिए जाने की घोषणा अनुसार यह राशि पात्र किसानों को उनके खाते में दी जायेगी। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों को यह राशि उपलब्ध कराई जायेगी।