हर कोई खुद के आशियानें में रहने का सपना संजोये रखता है। ऐसा ही लोगों का सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से पूरा हुआ है, जहां एक ओर इन्हें अपने पक्के मकान मिलने की खुशी मिली वहा दूसरी ओर उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कराये गये वर्चुअल गृह प्रवेश से इनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
इस योजना के अंतर्गत भोपाल जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायत मेंगराकलां के श्री रघुवीर सेन पिता श्री किशनलाल सेन अपने परिवार की मिले पक्के आशियाने से प्रसन्न हैं आखिर उनका सपना साकार जो हुआ है।
भोपाल जिले के बैरसिया विकासखण्ड के ग्राम मेंगराकलां के रहने वाले श्री रघुवीर सेन ने भी अपने पक्के घर होने की वर्षो से आस लगाई थी उनकी यह आस प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरी हुई है। वे बताते है कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास के लिये जनपद पंचायत बैरसिया में ऑनलाइन आवेदन कर अपना पंजीयन कराया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास में अपना नाम देख खुशी दोगुनी हो गई। श्री सेन अपने परिवार के साथ खेती करते हैं और वही उनकी आजीविका का एक मात्र साधन है।
श्री सेन ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत घर का सपना सच होता देख पूरे परिवार के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। वे मुख्यमंत्री श्री चौहान और मध्यप्रदेश सरकार का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।
प्रधानमंत्री आवास से अपना आशियाना पाकर श्री सेन का सपना हुआ साकार " खुशियों की दास्तां" -
Wednesday, September 16, 2020
0
Tags