रघुनाथ, इंदरसिंग, रमेश, रेमल सिंह आदि का खुद के पक्के मकान में रहने का सपना हुआ साकार-----
हर कोई खुद के आसियाने में रहने का सपना संजोये रखता है। ऐसा ही लोगों का सपना गत दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरा हुआ। जहां एक और इन्हें अपने पक्के मकान मिलने की खुशी मिली। वहीं दूसरी और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कराये गये वर्चुअल गृह प्रवेश से इनकी खुशी दो गुनी हो गई। इस योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के बुरहानुपर जिले में 680 हितग्राहियों का सपना साकार हुआ। इन हितग्राहियों को शनिवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गृह प्रवेश कराया। बुरहानपुर जिले के खकनार विकासखण्ड के ग्राम धाबा के रहने वाले कन्हैया मकडु ने भी अपने पक्के घर का सपना देखा था। उनका यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ है। ऐसे ही हितग्राहियों में इस जिले के ग्राम अम्बा निवासी रघुनाथ गुलाब, ग्राम अम्बा के ही बद्ररया केकडिया, इन्दरसिंग भीलू, खातला के रमेश कैलाश, ग्राम दवाटिया के गमरसिंग केरिया, पेपीबाई किसन, कारखेड़ा के रेमलसिंग भावसिंग, डवालीखुर्द की सकरीबाई ध्यानसिंग भी शामिल है। उत्सवी वातावरण में इन हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर सभी हितग्राहियों के चेहरो पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत बुरहानपुर जिले में शनिवार को लगभग 680 हितग्राहियों का डिजीटल गृह प्रवेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कराया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे |