Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने अनुकूल वातावरण बनाया जाए: मंत्री श्री राजवर्धन सिंह

विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा की 


औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढावा देने के लिये उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाया जाये। नये तथा वर्तमान औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिये अधोसंरचना विकास कार्यों में तेजी लाई जाये। उद्योगपतियों के साथ एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ई.ओ.आई.) किये जायें। उनकी भूमि व अन्य जरूरतों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाएँ जुटाना भी सुनिश्चित की जाये। मंत्री श्री दत्तीगांव ने सोमवार को मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की योजनाओं व गतिविधियों की विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की।









मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि नये 19 औयोगिक क्षेत्रों में उद्योगों की जरूरतों के अनुसार सभी अधोसंरचनात्मक निर्माण एवं विकास कार्य सुनिश्चित किये जाये। उन्होंने कहा कि उद्योगों में निवेश को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाये जिससे प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।



बैठक में मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ''भोपाल-इंदौर कोरिडोर'', ''अटल प्रोग्रेस वे'' के आसपास प्रस्तावित नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीथमपुर 4 व 5 प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलाया उद्योगों के लिये लैण्डपूल में उपलब्ध भूमि व भारत सरकार को बल्क फार्मा तथा मेडिकल क्षेत्र से संबंधित भेजे जाने वाले प्रस्तावों की भी समीक्षा कर निर्देश दिये।


बैठक में मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन की जोनवार समीक्षा की। औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, लेण्डपूलिंग, स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार, औद्योगिक इकाईयों को भूमि आवंटन, औद्योगिक क्षेत्रों का संधारण, निवेश की स्थिति तया आगामी दिनों के लिये प्रस्तावित कार्ययोजना की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग श्री संजय शुक्ला, एमडी एमपीआईडीसी श्री जोन किंग्सली तथा एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.