Type Here to Get Search Results !

पोषण पखवाडा का शुभारंभ

शासन अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है अब हमारी बारी-विधायक श्रीमती राजश्री-----


प्रदेशयापी गरीब कल्याण सप्ताह के तहत विदिशा जिले में भी कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु शेड्यूल जारी किया गया है।
    शुक्रवार 17 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए निर्धारित कार्यक्रम में पोषण महोत्सव की शुरूआत हुई है। जिला मुख्यालय पर ततसंबंधी कार्यक्रम नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था।
    शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा श्रीमती मंजरी जैन, एवं कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पोषण महोत्सव कार्यक्रम का शुभांरभ किया।
    अतिथियों द्वारा जिले की पोषण प्रबंधन रणनीति कार्ययोजना पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया जा रहा है अब हम सबका भी नैतिक दायित्व है कि अपनी-अपनी जिम्मेवारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर जिले की प्रगति के सहभागी बनें।
    विधायक श्रीमती राजश्री ने कहा कि स्वस्थ मां होने पर बच्चे स्वस्थ होंगे अतः गर्भवती माताओं को गर्भास्था के दौरान अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि स्वंय कुपोषण से विमुक्त रहें और अपने बच्चों को भी कर सकें। श्रीमती मंजरी जैन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अच्छा भोजन भी अतिआवश्यक है और उस भोजन में पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा हो तभी हम कुपोषण से विमुक्त हो सकते है। उन्होंने मुनगा के सेवन पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुनगा सहज और सरलता से उपलब्ध हो जाता है। पौष्टिकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी जाती है जिसे हम अपने जीवन में उतार ले तो समाज में कोई भी महिला हो या बच्चे कभी कुपोषित नही हो सकते।
    कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा सुना गया है वही मुख्यमंत्री जी ने लाभांवित हितग्राहियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने भी सम्बोधित किया।


    प्रमाण पत्र वितरण

    कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तथा छात्रवृत्ति स्वीकृति के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए हैं।
    कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने आयोजन के उद्वेश्यों एवं मापदण्डो से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया तथा आगंतुको के प्रति आभार विभाग के सहायक संचालक श्री बृजेश जैन ने व्यक्त किया। 


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.