मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
पोषण अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष सितम्बर माह में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। समाज के सभी वर्गों को शामिल कर पोषण को प्राथमिकता में लाने और जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में स्थानीय निकायों- ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय का पोषण अभियान में सहभागिता एवं नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिये पोषण सरकार कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर, बालाघाट, श्योपुर, होशंगाबाद, छतरपुर, सीहोर, बड़वानी, शाजापुर एवं अनूपपुर से एक-एक ग्राम पंचायत तथा सतना नगर निगम के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।
पोषण सरकार कार्यक्रम
पोषण सरकार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय का पोषण अभियान में सहभागिता कर कुपोषण को दूर करने में सहयोग करना है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होंगी। कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगरीय निकायों में पोषण संकल्प पारित किया जायेगा। ग्राम/नगर की आँगनवाड़ी स्तर पर तैयार पोषण प्रबंधन रणनीति को एकीकृत कर सभी पंचायतों द्वारा पोषण विशेष ग्राम सभा के दौरान निर्धारित तिथि में पारित किया जायेगा। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा शहरी वार्ड स्वास्थ्य समिति द्वारा ग्राम/वार्ड की रणनीति कैलेंडर जारी किया जायेगा। पोषण सरकार कार्यक्रम के तहत अन्नपूर्णा पंचायत/नगरीय निकाय की संकल्पना के अनुसार सामुदायिक स्तर पर खाद्य सामग्रियों तथा अनाज, फल, हरी सब्जियों का संग्रहण कर अति कम वजन तथा अति गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवारों को प्रदाय किया जायेगा। ग्राम स्तर पर सामान्य एवं प्रमुखता से खाये जाने वाले व्यंजनों को बनाने की विधि का तरीका आँगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदर्शित किया जायेगा।