Type Here to Get Search Results !

पोषण आहार से ही बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होगा- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह

गरीब कल्याण पखवाड़ा अन्तर्गत पोषण उत्सव कार्यक्रम संपन्न


जिस प्रकार  मकान वही मजबूत रहता है जिसकी नींव मजबूत होती है उसी प्रकार बच्चे जो बचपन से ही पोषण युक्त भोजन लेते हैं वे ही आगे चलकर स्वस्थ्य युवा बनते है  उक्त आशय के विचार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रंसस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा विकास विभाग राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज  सीहोर जिला मुख्यालय पर शासकीय खेलकूद संस्थान आवासीय परिसर में गरीब कल्याण पखवाड़ा अन्तर्गत पोषण उत्सव कार्यक्रम  में  व्यक्त किए। राज्य मंत्री श्री कुशवाह के  साथ  उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों ने  मुख्यमंत्री के वेबकास्ट कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण सुना।


पोषण उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बच्चों के लिए दूसरी मां की तरह होती हैं । वह बच्चों को पोषण आहार प्रदान करती हैं। कमजोर परिवार के बच्चों को आंगनवाड़ी तक पहुंचाने का कार्य सबको करना है। कुपोषण को खत्म करने के लिए हम सबकों सामूहिक प्रयास करने होंगे। पोषण आहार से ही बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होगा। 


राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ हितग्रहियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। हमे उत्पादन के साथ-साथ प्रसंस्करण का कार्य भी करना है। सीहोर में विभागीय नर्सरी में ऐसे पौधे रौपे जाएंगे जो कृषकों द्वारा मांगे जाते हैं।    


राज्य  मंत्री श्री कुशवाह द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र  का वितरण किया गया।   जिला स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन किया।  ग्राम,वार्ड, नगरीय निकाय स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का  भी राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विमोचन किया। उन्होंने  कुपोषित बच्चों को मिल्क पाउडर का वितरण, कुपोषित बच्चों के घरों में लगाए जाने के लिए फलदार पौधों और दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया। 


 कार्यक्रम में विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, श्री रवि मालवीय, श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री प्रिंस राठौर आदि उपस्थित थे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.