जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोषण माह 2020 अंतर्गत मीडिया कार्यशाला का बेवीनार सीएचएआई के माध्यम से आयोजन 26 सितम्बर को दोपहर 02 बजे से किया जायेगा। इस बेवीनार में संभागीय समन्वयक ग्वालियर श्री नसीब खांन एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री रवि रंजन सिंह द्वारा पोषण अभियान के उद्देश्य एवं स्थानीय परिपेक्ष्य में पोषण जागरूकता के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से दिया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जे.एस.वर्मा ने बताया कि जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार इस बेवीनार में सम्मलित होने के लिए लिंक https://us04web.zoom.us/j/71677254743?pwd=U1VPcjJydEdybEl0SzcrTldnakh1Zz09 एवं मीटिंग आईडी 71677254743 पासवर्ड 654321 द्वारा जुडकर पोषण माह 2020 जागरूकता मीडिया कार्यशाला में भाग ले सकते है।
पोषण आहार संबंधी बेवीनार का आयोजन 26 सितम्बर -
Friday, September 25, 2020
0
Tags