फोटो निर्वाचन नामावली 2021 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण के पूर्व प्रारंभिक गतिविधियों की तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा 11 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक वीडियो कॉफ्रेन्स आयोजित की गई है। वीडियो कॉफ्रेन्स में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से फोटो निर्वाचक नामावली 2021 के संबंध में चर्चा की जाएगी।
वीडियो कॉफ्रेन्स में फोटो निर्वाचक नामावली 2021 के लिए मतदाता सूची, मतदान केन्द्र तथा निर्वाचन व्यय लेखा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात प्रदेश के आगामी विधानसभा उप निर्वाचन वाले सभी 18 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से जिले में उप निर्वाचन के लिए तैयारियों पर एजेण्डा अनुसार समीक्षा की जाएगी।
फोटो निर्वाचन नामावली-2021 के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस 11 सितंबर को
Wednesday, September 09, 2020
0
Tags