खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस से फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट www.fitindia.gov.in पर स्वयं कर सकते हैं। इसमें प्रतिभागी को अपने रूट का चयन तथा दौड़ के दौरान निर्धारित स्थल पर ब्रेक लेने, दौड़ की दूरी एवं गति का निर्धारण स्वयं करना है। प्रतिभागी अपनी फ्रीडम दौड़ का पूरा विवरण रनिंग एप में रख सकते हैं जिसे फिट इंडिया वेबसाइट में व्यक्तिगत प्रोफाइल बनाकर अपलोड करना होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को दौड़ के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 अक्टूबर तक
Tuesday, September 29, 2020
0