बैंक अधिकारी आज ही सभी प्रकरण स्वीकृत करें , बैंको द्वारा स्वनिधि योजना के प्रकरण स्वीकृत नहीं करने पर होगी कार्यवाही |
भोपाल | |
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने पी.एम. स्वनिधि योजना एवं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से संबंधित रोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण करें। यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में कलेक्टर श्री लवानिया ने 35 बैंक के नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पी.एम.स्वनिधि योजना में स्वीकृत प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि आज ही सभी प्रकरण स्वीकृत करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री वी.एस.चौधरी कोलसानी, अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री लवानिया ने कहा कि संबंधित नोडल अधिकारी संबंधित बैंक के जिला समन्वक, संबंधित विभाग के जिला अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को आगामी दो दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों में स्वनिधि योजना संबंधी 9 हजार 621 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इन प्रकरणों की राशि संबंधित तक तत्काल पहुंचाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बैंकों द्वारा प्रकरणों को स्वीकृत करने में कोताही बरतने पर संबंधित् बैंक के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ, मत्स्य, वेटनरी विभाग से सबंधित ऋण प्रकरण भी शीघ्र ही स्वीकृत कराये जायें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने पी.एम. स्वनिधि योजना एवं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से संबंधित रोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को बैंक वार नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। |
पी.एम. स्वनिधि योजना ऋण स्वीकृति और वितरण की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों की – कलेक्टर श्री लवानिया
Monday, September 07, 2020
0
Tags