इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव से संबंधित प्रकाशित होने वाले विज्ञापन, इत्यादि का सर्टिफिकेशन करने एवं प्रकाशित समाचार पत्रों/विज्ञापनों की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह इस कमेटी में अध्यक्ष रहेंगे। सदस्य के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र, सांवेर के रिटर्निंग अधिकारी श्री राधेश्याम मंडलोई, दूरदर्शन केंद्र इंदौर के डिप्टी डायरेक्टर श्री एस.के. सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुश्री सुनीता जैन, सोशल मीडिया एक्सपर्ट श्री मनोज शर्मा तथा इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी को शामिल किया गया है। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर के प्रभारी संयुक्त संचालक डॉ. आर.आर. पटेल सदस्य सचिव रहेंगे।
यह कमेटी समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुक्रम में विज्ञापनों के प्रमाणीकरण, संवीक्षा एवं सत्यापन तथा पेड न्यूज के संबंध में कार्रवाई एवं राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञापनों के पूर्वालोकन, संवीक्षा एवं सत्यापन की कार्रवाई भी करेगी।
पेड न्यूज तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग के लिये एमसीएमसी समिति का गठन (उप निर्वाचन-2020)
Tuesday, September 29, 2020
0
Tags