Type Here to Get Search Results !

पैरालीगल वॉलेंटियर्स का एक दिवसीय ऑन लाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा समस्त तहसीलों के पैरालीगल वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।  उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, श्री शेख सलीम के द्वारा जेल/लीगल एड क्लीनिक में पैरालीगल वॉलेटियर्स की भूमिका, दायित्व, संचालन हेतु प्रेषित दिशा-निर्देश बुकलेट की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पैरालीगल वॉलेटियर्स को विभिन्न कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण, किशोर न्याय अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता व पंच-ज अभियान के बारे में बताया गया।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंच-ज अभियान के अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति, जीरापुर के पैरालीगल वॉलेटियर्स श्री लक्ष्मीनारायण तोमर ने कचरा प्रबंधन के माध्यम से जैविक खाद निर्माण प्रक्रिया व स्वरोजगार विषय पर जानकारी देते हुये बताया, कि उनके द्वारा उन्नत कृषि हेतु रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग किया जाता है और जैविक खाद उनके द्वारा स्वयं कचरा एकत्रित कर, कैंचुओं के माध्यम से स्वयं निर्मित की जाती है। उक्त जैविक खाद का उपयोग वे स्वयं तो करते ही है साथ ही इसका विक्रय भी करते है, जिससे उन्हें सालाना दो लाख रूपये की आमदनी भी हो जाती है। पैरालीगल वॉलेटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को कचना प्रबंधन और जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया समझाई गई, ताकि पैरालीगल वॉलेटियर्स अन्य लोगों तक उक्त जानकारी पहुॅचाकर, आमजन को जागरूक कर सकें। इस अवसर पर न्यायालय परिसर, राजगढ़ में औषधिय पौधे भी माननीय अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री शेख सलीम के द्वारा रोपित किये गये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री फारूक अहमद सिद्दीकी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ (म.प्र.) ने किया तथा समस्त ऑनलाईन उपस्थित प्रतिभागीयों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.