Type Here to Get Search Results !

पात्रता पर्ची मिलने से जिले के 21 हजार परिवार भरण-पोषण की चिंता से हुए मुक्त- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने रायसेन में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ‘‘अन्न उत्सव‘‘ का किया शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री ने हितग्राहियों को वितरित की पात्रता पर्ची और राशन किट










  रायसेन स्थित वन परिसर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ‘‘अन्न उत्सव‘‘ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि ष्प्रदेश की धरती पर कोई भी भूख नहीं सोएगाष् तथा गरीब की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। इसके लिए आज सम्पूर्ण प्रदेश के ऐसे 37 लाख गरीब, जिनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची जारी कर उचित मूल्य राशन प्रदान किया जा रहा है। रायसेन जिले में 76 हजार से अधिक नवीन पात्र हितग्राहियों को भी राशन दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। आज 37 लाख नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी कर उचित मूल्य राशन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ष्वन नेशन वन राशन कार्ड योजनाष् का भी त्वरित गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। इसके अंतर्गत उचित मूल्य उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात किसी भी राशन की दुकान से उचित मूल्य राशन प्राप्त हो सकेगा। इस व्यवस्था का सर्वाधिक लाभ उन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा जो मजदूरी के लिए देश के कई हिस्सों में जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन में प्रभावित पथ विक्रेता अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर सकें, इसके लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत उन्हें बिना ब्याज के 10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर काम कर रहे हैं। क्षेत्र के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कल सांची विधानसभा क्षेत्र में 292 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। 51 करोड़ रूपए से अधिक लागत से रायसेन नगर में मुख्य मार्ग को टू-लेन से फोर लेन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 43.40 करोड़ रूपए की लागत से रायसेन से चिकलोद मार्ग तथा 55.60 करोड़ रूपए की लागत से गढ़ी से अहमदपुर मार्ग बनाया जाएगा। इसी प्रकार खण्डेरा से सांचेत संग्रामपुर-खनपुरा रोड, सेमरा से केमखेड़ी-कालीटोर रोड और सांचेत से हकीमखेड़ी पड़रिया रोड का कल भूमिपूजन किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल बनाया जाएगा। सांचेत और खरबई में नया प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा। सांची में डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही देवनगर में पोस्ट मार्टम रूम बनाया जाएगा तथा डिजिटल एक्सरे मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज और वेटनरी कॉलेज खोला जाएगा जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा श्रीमती प्रीति बाई, सोनी नामदेवी, रीना यादव, पुष्पा बाई, फोजिया बी सहित अन्य हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन किट वितरित की गई। कार्यक्रम में सांची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन तथा श्री बृजेश चतुर्वेदी ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के विकास एवं कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो का विशेष रूप से उल्लेख किया।

जिले के 21 हजार से अधिक नवीन पात्र परिवार को मिलेगा लाभ

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 21 हजार परिवारों के 76 हजार से अधिक नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। इन सभी नवीन हितग्राहियों को अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितम्बर माह से प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ/चावल तथा प्रति परिवार एक किलो आयोडीन नमक एक रूपये किलो की दर से मिलेगा। इसी प्रकार प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा। इसके अलावा नए, पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को  प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत आगामी नवम्बर माह तक प्रति सदस्य 5 किलो निरूशुल्क गेहूँ/चावल एवं 1 किलो दाल भी दी जाएगी। कार्यक्रम में एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, एसडीएम श्री एलके खरे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन, युवा भाजपा नेता श्री पर्व चौधरी तथा श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

पात्रता पर्ची के लिए माना मुख्यमंत्री का आभार

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा श्रीमती प्रीति बाई, सोनी नामदेव, रीना यादव, पुष्पा बाई, फोजिया बी सहित अन्य हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन किट वितरित की गई। श्रीमती प्रीति बाई, रीना यादव सहित अन्य हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पात्रता पर्ची मिलने से अब उन्हें भी उचित मूल्य दुकान से राशन मिल सकेगा। इससे परिवार के भरण-पोषण की जद्दोजहद से मुक्ति मिल गई है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.