Type Here to Get Search Results !

पाँच जिलों की 44 नलजल योजनाओं के लिए करीब 36 करोड़ की स्वीकृति जारी

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने भोपाल, सीहोर, राजगढ़, बैतूल और हरदा जिलों के विभिन्न ग्रामों में नलजल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन पाँच जिलों में करवाये जाने वाले 44 कार्यों के लिए 35 करोड़ 63 लाख 15 हजार रूपये स्वीकृत किए गये हैं। विभाग के मैदानी कार्यालयों ने इन नलजल योजनाओं के कार्यों की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।


ग्रामीण क्षेत्र में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भोपाल जिले के फंदा विकासखण्ड अन्तर्गत बंगरसिया, बेरखेड़ा सलाम, बिलखिरिया कलां, टीलाखेड़ी, कोड़िया एवं चंदेरी की 6 जल संरचनाओं के लिए 4 करोड़ 60 लाख 67 हजार रूपये, सीहोर जिले के इछावर विकासखण्ड अन्तर्गत आमला रामजीपुरा, बरखेड़ा कुरमी, कांकरखेड़ा, सीहोर विकासखण्ड अंतर्गत अहमदपुर, रायपुरा तथा बरखेड़ी, आष्टा विकासखंड अन्तर्गत निपानिया कला, सिद्धिकगंज, भंवरा, सिंगारचौरी, भीलखेड़ी सड़क, कुरावर, बागेर तथा बमूलिया रायमल की 12 जलसंरचनाओं के लिए 10 करोड़ 68 लाख 62 हजार रूपये स्वीकृत किए गये हैं।


राजगढ़, बैतूल एवं हरदा जिले की 24 नलजल योजनाओं के लिए 20 करोड़ 33 लाख 41 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। राजगढ़ जिले की 12 जल संरचनाएं अमलार, कुदाली, सीकातुर्कीपुरा, जामोन्यागोपचौहान, मानपुरागुजराती, आगर, भंवास, कुडीखेड़ा, लखनवास, मलावर, सुन्दरपुरा तथा तेरना 59 के लिए 11 करोड़ 62 लाख 31 हजार, बैतूल जिले माथनी एवं पिपरिया जल संरचनाओं के लिए एक करोड़ 6 लाख 5 हजार रूपये तथा हरदा जिले की जूनापानी भवरदी, दीपगांवकलां, खमलाय, मांदला, पाहनपाट, पहटकला, सारसूद, बारंगा, खूदिया तथा रामपुरा जलसंरचनाओं के लिए 7 करोड़ 65 लाख 5 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.