औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगाँव ने जताई प्रसन्नता-----
औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगाँव ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 में राज्यों की रेंकिंग में देश में मध्यप्रदेश को चौथा स्थान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 के लिये नई दिल्ली में 5 सितम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने राज्यों की रेंकिंग की घोषणा की। शीर्ष 10 राज्यों में मध्यप्रदेश सहित आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल व गुजरात शामिल हैं।