प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-5 में 1 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि विकास का पहिया अब सुचारू रूप से चालू हो गया है। क्षेत्र में रूके हुए सभी कार्यों ने गति प्राप्त कर ली है। आपकी सेवा करना ही मेरा प्रथम लक्ष्य रहा है, आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य किये जा रहे हैं।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 5 आनंद नगर सी ब्लॉक माता वाले पार्क से रेलवे क्रॉसिंग पुलिया तक नवीन सीसी सडक व नाली लागत 9 लाख 35 हजार से निर्माण कार्य, सूरज नगर सिद्धी विनायक कालोनी में सीसी रोड निर्माण लागत 14 लाख 90 हजार, देहली पब्लिक स्कूल वाली गली एवं न्यू कल्चर स्कूल के आसपास की गलियों में सीसी रोड निर्माण लागत 31 लाख 82 हजार, रजवन नगर डामरीकरण लागत 9 लाख 29 हजार, गिर्राज मंदिर से सागरताल मैन रोड़ आनंद नगर डामरीकरण लागत 37 लाख 30 हजार, अपनाघर कॉलोनी पार्क निर्माण कार्य लागत 3 लाख 32 हजार एवं शमशान रोड पर नवीन नाला निर्माण कार्य 55 लाख की लागत से बनाया जा रहा है।
उन्होन ने कहा कि क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन आज किया जा रहा है, जल्द ही आपको कार्य भी दिखने लगेगें। कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि एक करोड की लागत से बहोडापुर चैराहे का सौंदर्यीकरण, बहोडापुर से पुरानी छावनी तक फोर लेन बनने जा रही है। साथ ही ग्वालियर के युवाओं के लिए शीघ्र ही नये उद्योग स्थापित किये जायेगें। जिससे स्थानीय नागरिको कों ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पिछडी हुई कॉलोनियों में विद्युतीकरण का कार्य भी चालू हो गया है। साथ ही प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए 1 किलोवाट तक के बिजली के बिल 31 अगस्त तक के बिल फ्रीज कर दिये गए हैं। आपको सितम्बर का बिल ही दिया जायेगा, पिछला बकाया जोडकर नही दिया जायेगा।
भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग तोमर, पार्षद श्री मेहरबार छारी, श्री सुरेश सिकरवार, श्री राजू यादव, श्री आजाद खा, श्री मनोहर लाल, श्री मुलायम सिंह, श्री अजीत राजपूत सहित बडी संख्या में क्षेत्रीयगणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-5 में एक करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - ग्वालियर
Tuesday, September 15, 2020
0
Tags