उद्योगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मेडिकल आवश्यकता पूर्ण होने के बाद ही मिलेंगे----
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी औद्योगिक ,मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर को निर्देश दिए हैं कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होना चाहिए। जिले में आने वाली ऑक्सीजन की पहली आपूर्ति अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज, और अन्य कोविड अस्पतालों को सुनिश्चित की जाए जब उनके यहां से ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति होने के बारे में बताया जाए उसके बाद ही उद्योगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जाए। कलेक्टर श्री लवानिया ने आज कलेक्ट्रेट में मेडिकल और इंडस्ट्री ऑक्सीजन सप्लायर के साथ बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं कि भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उन्हें हाईफ्लो ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सीजन अति आवश्यक है सभी मेडिकल कॉलेजों कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों में प्राथमिकता के साथ ऑक्सीजन की सप्लाई की जाय , जिससे संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सके, औधोगिक इकाइयों को मेडिकल सप्लाई पूर्ण होने के बाद ही ऑक्सीजन दी जायेगी। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीजों को बेहतर इलाज देना है , जिले में कहीं भी मेडिकल कार्यों के लिए ऑक्सीजन की कमी ना हो इस पर लगातर नज़र रखी जाए और अतिरिक्त सिलेण्डर भी अस्पतालों में उपलब्ध रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कालेजों के प्रबंधक और ऑक्सीजन सप्लायर आदि उपस्थित रहे।