सतना में पोषण महोत्सव मनाया गया
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने सतना जिले के रामनगर में जिला-स्तरीय कार्यक्रम में आँगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार बढ़ाने के लिये ठोस योजनाएँ बनाई हैं।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने बताया कि बाणसागर से पानी लाने के लिये 29 किलोमीटर की पाइप-लाइन डालने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिले की प्रत्येक पंचायत, मजरों और टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। इसके लिये 163 सड़कें स्वीकृत की गई हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।